Staff Selection Commission (SSC) जल्द ही CHSL 2025 (Combined Higher Secondary Level) एग्जाम के लिए Notification जारी करने जा रहा है। SSC की Annual Exam Calendar के मुताबिक, यह Notification 23 जून 2025 को जारी किया जाएगा।
जो भी Eligible Candidates हैं, वो Online Apply कर सकते हैं SSC की Official Website www.ssc.nic.in पर जाकर। SSC CHSL 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी नीचे दी गई है:
अंकित वर्मा, YojanaToday.com के लेखक हैं। उनका मकसद है कि लोगों को सरकारी योजनाओं, स्कीम्स और नौकरी से जुड़ी जानकारी को आसान और सीधी भाषा में समझाया जाए। सुखबीर जानकारी को सरल बनाकर लोगों तक सही अपडेट्स पहुंचाने में यकीन रखते हैं, ताकि लोग सही फैसले ले सकें।