Bijli Vibhag Bharti 2024: बिजली विभाग वालो ने निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ।

Bijli Vibhag Bharti 2024: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको  Bijli Vibhag Bharti 2024 के बारे में आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप  Government Sector में करियर बनाने का ख्वाब देख रहे हैं तो आपके पास ये सुनहरा मौका है। आप इस मौके का फायदा उठा सकते है लेकिन आपके पास 12वीं और Graduate और नोटिफिकेशन में qualification दी हुई उसको जाकर एक बार जरूर पढ़। हम आपको Bijli Vibhag Bharti 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से देंगे, ताकि आप पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें और समय पर आवेदन कर सकें।

CICR Sirsa Vacancy 2024: केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान ने निकाली Office staff और अन्य पदों पर सीधी भर्ती, सैलरी ₹37000, जाने आवेदन प्रक्रिया।

यहां क्लिक करें

Bijli Vibhag Bharti 2024 में आवेदन करने की डेट

  • आवेदन की शुरू की तिथि 1 अक्टूबर 2024 है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है।

Bijli Vibhag Bharti 2024 की आवदेन फीस

  • Gen/ OBC/ EWS आवदेन फीस ₹1500/-  है।
  • SC/ ST/ PWD आवदेन फीस ₹ 375/- है।

Bijli Vibhag Bharti 2024 Overview

Recruitment OrganizationElectricity Department 
Name of the PostBijli Vibhag Bharti 2024
Advertisement1 अक्टूबर 2024
Total Post 4016
Mode of Applicationonline

Bijli Vibhag Bharti 2024 आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यताएं

  • इस भर्ती के लिए technician आवदेक के पास दसवीं कक्षा व ITI का diploma होना जरुरी है।
  • इस भर्ती के लिए Junior Accounts Clerk आवदेक के पास commerce की  graduate degree होना जरुरी है।
  • इस भर्ती के लिए Clerk and Stall Assistant, आवदेक के पास graduate  होना जरुरी है।
  • इस भर्ती के लिए  Junior Electrical Engineer & Assistant Staff Engineer आवदेक के पास B.Tech or Diploma in होना जरुरी है।
  • इस भर्ती के लिए आवदेन Online है।
     

Bijli Vibhag Bharti 2024 के लिए आयु सीमा

  1. Technician and Junior Electrical Engineer(टेक्नीशियन एवम कनिष्ठ विद्युत अभियंता )
    • इस भर्ती की न्यूनतम आयु आयु सीमा 18 वर्ष है।
    • इस भर्ती की अधिकतम आयु आयु सीमा 37 वर्ष है।
  2. Assistant Executive Engineer (वही सहायक कार्यपालक अभियंता, पत्राचार क्लर्क)
    • इस भर्ती की न्यूनतम आयु आयु सीमा 21 वर्ष है।
    • इस भर्ती की अधिकतम आयु आयु सीमा 37 वर्ष है।

Bijli Vibhag Bharti 2024 में Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

Bijli Vibhag Bharti 2024 आवेदन कैसे करें?

  • आप सभी योग उम्मीदवारों को बिजली विभाग भर्ती का आवेदन करने के लिए बीएसपीएचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आप इसकी होम पेज में जाना होगा जिसमें आप न्यूज सेक्शन में जाएं।
  • इसके पश्चात आपको इसकी नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है और रजिस्ट्रेशन करें पर टैप करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • अब आपको लॉगिन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और इसके बाद में एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी जाने वाली जानकारी को आप ध्यान पूर्वक दर्ज कर दें।
  • इसके बाद में आप अपने सभी उपयोगी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अब आप सभी को अपनी कैटेगरी के आधार पर तय किए गए एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर देना है।
  • इसके बाद फाइनल सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अब आप भविष्य हेतु अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।

important links:-

सरकारी नौकरीclick here
whatsapp groupclick here

Ankit

Ankit Verma

अंकित वर्मा, YojanaToday.com के लेखक हैं। उनका मकसद है कि लोगों को सरकारी योजनाओं, स्कीम्स और नौकरी से जुड़ी जानकारी को आसान और सीधी भाषा में समझाया जाए। सुखबीर जानकारी को सरल बनाकर लोगों तक सही अपडेट्स पहुंचाने में यकीन रखते हैं, ताकि लोग सही फैसले ले सकें।

Leave a Comment