Railway Ticket Clerk 3445 Recruitment रेलवे में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस vacancy की अधिसूचना RRB रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार रेलवे Recruitment बोर्ड में Railway Ticket Clerk के 3445 खाली पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा भर्ती के बारे में डिटेल से जानकारी पोस्ट में नीचे बताई गई है। post में उपलब्ध करवाई गई जानकारी हासिल करने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Railways Ticket clerk में आवेदन करने की डेट
- Railways Ticket clerk ऑनलाइन आवेदन फार्म 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक भरे जाएंगे।
- Railways Ticket clerk में उम्मीदवार 23 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
- Railways Ticket clerk इसके लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 रखी गई है।
District Court Clerk Recruitment जिला न्यायालय में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Railways Ticket clerk की आवदेन फीस
- OBC और EWS के आवदेन कर्ता के लये लिए आवदेन फ़ीस 500 रुपए है, Exam के बाद में 400 रुपए Refund हो जायगी।
- SC ST PWD Ex Serviceman के आवदेन कर्ता के लये लिए आवदेन फ़ीस 250 रुपए है, Exam के बाद में रुपए Refund हो जायगी।
Railways Ticket clerk Overview
Recruitment Organization | railways |
Name of the Post | Railways Ticket Clerk |
Advertisement | 1 August 2024 |
Total Post | 3,445 |
Salary | 29,200 |
Job Location | All India |
Apply | click here |
Mode of Application | online |
Railways Ticket clerk का आवेदन करने के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं
- Qualification 12th PASS
- मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास
- candidate posts selection के लिए Exams and Test’s
- written examination.
- medical examination.
- skill test.
- document verification.
Railways Ticket clerk के लिए आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष
- आयु की गणना आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 1 जनवरी 2025 होगी।
- आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया गया है।
Railways Ticket clerk आवेदन कैसे करें?
सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।उसके बाद Recruitment पर क्लिक करना है। वहां पर नोटिफिकेशन दिया गया है उसमें उपलब्ध करवाई गई संपूर्ण जानकारी चेक करें।उसके बाद अप्लाई पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी सही-सही भरनी है। आवश्यक दस्तावेज फोटो सिग्नेचर सहित अपलोड करने हैं अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद सबमिट कर देना है। एवं उसका एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।
important links:-
official website | click here |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | डाउनलोड करें |
सरकारी नौकरी | click here |
whatsapp group | click here |